आरती विनोद गुप्ता
नगरी।कोरोना
संक्रमण को देखते हुए शासन प्रशासन ने सब्जी विक्रय के लिए नियत स्थान
हाईस्कूल श्रृंगी ऋषि प्रांगण का चयन किया था। लेकिन लगातार दो दिनों से हो
रही आकस्मिक बारिश के चलते इस मैदान पानी से लबालब हो गया है। जिसके कारण
यहां पर सब्जी लेने जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है साथ ही सब्जी
व्यापारियों की भी परेशानी दुगुनी हो गई है। पानी भरने से लोग सब्जी लेने
नहीं जा रहे है। सब्जी नहीं बिकने से व्यापारियों की सब्जी खराब होने लगी
हैं। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान होने की संभावना है।
सब्जी
विक्रेता छोटू बनारस, नरेश पटेल, शेष नारायण साहू, भारत साहू, रामसिंग
साहु, रानी साहू, मोहरम बाई ने बताया कि 2 दिनों से हो रही बारिश के कारण
बाजार स्थल पर लबालब पानी भर गया है। पानी के कारण लोग यहां तक पहुंच नहीं
पा रहे हैं। जिससे हमारी बिक्री पर असर पड़ा है, साथ ही हम लोग को भी
बड़े-बड़े समान वजनी समान को लाने में बहुत सारी परेशानियां हो रही है
रास्ता नही होने से मजदूर लगाकर सामान लाना पड़ रहा है। जिससे हमे अलग
आर्थिक क्षति हो रही है। बिक्री में फर्क पड़ने के कारण हमारी सब्जियां
खराब हो रही है। एक तो कोरोना संक्रमण के चलते हम अपने प्रमुख व्यवसाय को
छोड़कर सब्जी बेचने का कार्य इसलिए कर रहे हैं ताकि अपने बाल बच्चों और
परिवार का भरण पोषण कर सकें लेकिन शासन प्रशासन द्वारा 2 दिनों में पानी
निकासी की कुछ भी व्यवस्था नहीं की गई है और ना ही हमारी सुध लेने कोई
जिम्मेदार अधिकारी पहुंचा है। सब्जी खराब होने से हमें आर्थिक क्षति हुई है शासन- प्रशासन से इन्होंने व्यवस्था बनाने की अपील की है।
एक टिप्पणी भेजें