झूठा आरोप लगाकर प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए किया दुष्प्रेरित, 03 आरोपी गिरफ्तार





 थाना अर्जुनी पुलिस की कार्यवाही


  धमतरी।  झूठा आरोप लगाकर प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मांमले में  पुलिस ने 3 आरोपी को  गिरफ्तार कर लिया है। थाना अर्जुनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शंकरदाह निवासी प्रेमलाल साहूने  26 अप्रेल को थाना अर्जुनी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि में उसका छोटा भाई अनूप साहू ग्राम डोड़की के नवनिर्मित पानी टंकी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। उक्त रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लेकर विधिवत पंचनामा कार्यवाही पश्चात मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव के अंतिम संस्कार हेतु उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। मर्ग जांच के दौरान सूचक एवं गवाहों के कथन पर ज्ञात हुआ कि ग्राम शंकरदाह निवासी लिकेश साहू की पत्नी ने मृतक अनूप साहू के ऊपर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाया था, जिस पर आरोपी लिकेश साहू, उसका भाई जितेंद्र साहू एवं मां परदेसनीन बाई साहू  तीनों मिलकर मृतक अनूप साहू के साथ मारपीट कर उसे बदनाम करते हुए आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित करने से अनूप साहू ने बदनामी के डर से व्यथित होकर आत्महत्या करने से पूर्व अपने दोस्त को ऑडियो मैसेज भेजा एवं ग्राम डोड़की में नवनिर्मित पानी टंकी में दिनांक 26 की रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।

         गवाहों के कथन, उपलब्ध साक्ष्य एवं मृतक अनूप साहू के द्वारा आत्महत्या करने से पूर्व अपने दोस्त को भेजे गए ऑडियो मैसेज के आधार पर पाया गया कि आरोपी लिकेश साहू, जितेंद्र साहू एवं परदेसनीन बाई साहू तीनों मिलकर मृतक अनूप साहू को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किये।जिस पर 6 जून को थाना अर्जुनी में आरोपी लिकेश साहू पिता रामगुलाल साहू उम्र 30 वर्ष, जितेंद्र साहू पिता रामगुलाल साहू उम्र 27 वर्ष एवं परदेसनीन बाई साहू पति रामगुलाल साहू उम्र 47 वर्ष सभी निवासी ग्राम शंकरदाह थाना अर्जुनी जिला धमतरी के विरुद्ध  धारा 306, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद टंडन के नेतृत्व में टीम गठित कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार  कर ज्युडिशिल रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने