सराफा एसोसिएशनने लिया निर्णय
ब्यूरोधमतरी। राज्य शासन और जिला प्रशासन ने दुकानों रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति दी है। लेकिन सराफा एसोसिएशन ने इसे शाम 7 बजे तक ही रखने का फैसला लिया है। वर्तमान स्थिति में कोरोनावायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। अध्यक्ष शिशिर सेठिया,सचिव महेश सोनी ने बताया कि संक्रमण से बचाव व सुरक्षा की दृष्टि से सराफा एसोसिएशन के हित में धमतरी सराफा के पदाधिकारियों द्वारा चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि धमतरी सराफा की समस्त प्रतिष्ठानें प्रातः 09:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक पूर्ववत ही खुलेंने व बंद करने का समय निर्धारित किया गया है। इस समयावधि में शासन द्वारा निर्देशित नियम मास्क, सैनिटाइजर, तथा सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा जायेगा एवं मंगलवार को सभी प्रतिष्ठानें पूर्णतः बंद रहेंगी।
मंगलवार
को सेलून बंद
सेलून एसोसिएशन धमतरी के अध्यक्ष देबू राम
शांडिल्य ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते शासन के
निर्देशानुसार एवं सेन समाज के प़देशाधयक्ष के आदेशानुसार गुमाशता नियम के
तहत् सेलून दुकाने मंगलवार को बंद करना अनिवार्य है बंद नहीं करने की दशा
में शासन द्वारा एवं समाज द्वारा जुर्माना किया जा सकता है जिसका जिम्मेदार स्वयं दुकानदार होगा।
एक टिप्पणी भेजें