एसडीएम व तहसील कार्यालय के 105 अधिकारी- कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण


 
धमतरी 12 जून 2020। कोरोना कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  जयप्रकाश मौर्य के निर्देशानुसार शासकीय कार्यालयों में सेवारत अधिकारियों एवं मातहत कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण टीम के द्वारा की जा रही है।
 
 इसी क्रम में शुक्रवार को गांधी चौक पर स्थित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तथा उससे लगे तहसील कार्यालय में कार्यरत 105 अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा इस दौरान उपस्थित लोगों का हेल्थ चेकअप स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा किया गया। इस दौरान थर्मल स्कैनर से स्कैन कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई तथा पंजी में दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देश पर सभी शासकीय कार्यालयों में कार्यरत स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण टीम के द्वारा किया जा रहा है। यह कार्य आगामी 24 जून तक पूर्ण किया जाएगा।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने