कुण्डेल के पास अवैध देशी शराब परिवहन करते 2 आरोपी गिरफ्तार



 चौकी करेली बड़ी पुलिस की कार्यवाही



 मगरलोड।चौकी प्रभारी करेली बडी उपनिरीक्षक भूपेंद्र चंद्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुंडेल निवासी लखन वर्मा अपने साथी जितेंद्र वर्मा के साथ मोपेड में अवैध शराब रखकर बिक्री करने के लिये मेघा-कुरूद होते हुए ग्राम कुंडेल की ओर जा रहा है। चौकी करेली बड़ी पुलिस टीम के द्वारा तत्काल ग्राम कुंडेल विद्युत सब स्टेशन के पास मेन रोड में जाकर घेराबंदी करने पर कुछ देर में एक TVS XL 100 वाहन में दो व्यक्तियों के आने पर उन्हें रोककर पूछताछ कर विधिवत तलाशी ली गई ।जिस पर उनके कब्जे से पीले रंग के प्लास्टिक बोरी में 50 पौवा देसी मदिरा प्लेन तथा एक कपड़े के थैले में 30 पौवा देसी मदिरा प्लेन कुल 80 पौवा देसी मदिरा प्लेन कीमती 6400 रुपए मिला।अवैध रूप से परिवहन करना पाए जाने एवं अवैध शराब परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहन TVS XL 100 क्रमांक CG 04 LM 9623 को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी लखन वर्मा पिता बल्लू वर्मा उम्र 31 वर्ष साकिन ग्राम कुंडेल चौकी करेली बड़ी और जितेंद्र कुमार वर्मा पिता मोहन वर्मा उम्र 47 वर्ष साकिन ग्राम लोहझर थाना छुरा जिला गरियाबंद के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।कार्यवाही में चौकी प्रभारी करेली बड़ी उपनिरीक्षक भूपेंद्र चंद्रा, सहायक उपनिरीक्षक एन.आर. साहू, आरक्षक भुवनेश्वर कोर्राम, संतोष यादव शामिल रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने