जिले में इंग्लिश मीडियम स्कूल सहित कलेक्टर वीसी में 23 एजेंडा पर सीएम ने की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

 
जिले में वर्षा ऋतु में दस लाख पौधे रोपने की योजना

धमतरी 10 जून 2020। प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने  मुख्यमंत्री निवास से कलेक्टर्स की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ली। जिले के एनआईसी कक्ष में आयोजित इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य, पुलिस अधीक्षक  बी.पी.राजभानु, सीईओ  जिला पंचायत श नम्रता गांधी, वनमण्डलाधिकारी अमिताभ बाजपेयी उपस्थित रहे। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने 23 मुख्य विषयों पर कलेक्टर्स से चर्चा और समीक्षा की।

    उल्लेखनीय है कि आगामी वर्षा ऋतु में वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण की तैयारी जिले में की गई है। यहां इस साल लगभग दस लाख पौधे लगाने की योजना है। इसमें अकेले वन विभाग द्वारा लगभग छः लाख पौधे लगाए जाएंगे। वहीं जिला पंचायत द्वारा लगभग एक लाख ब्लॉक पौधारोपण,शेष उद्यानिकी और जनपद पंचायतों द्वारा पौधे लगाए जाएंगे। धमतरी जिले में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इंग्लिश मीडियम के रूप में बठेना स्थित मेहतरू राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का चयन किया गया है। यहां प्रिंसिपल की पदस्थापना शासन स्तर से प्रतिनियुक्ति से की गई है। साथ ही शासन के निर्देश अनुसार सोसाइटी का पंजीयन कर लिया गया है। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत चिन्हांकित 23 हाट बाजारों में गत दो अक्टूबर से मार्च तक कुल 586 मरीजों का उपचार किया गया। इसमें मलेरिया, टी बी, त्वचा रोग, नेत्र जांच, टीकाकरण, गर्भवती महिला की जांच, दांत रोग, सर्दी खांसी बुखार इत्यादि के मरीज सम्मिलित है। इसी तरह मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मार्च माह तक 23 वार्डों में कुल 53 शिविर लगाकर 3374 लोगों को लाभान्वित किया गया।
    जिले में बने 401 क्वारंटाइन केंद्रों में कुल 527 लोग ठहरे हैं। इनमें से 467 का कोविड टेस्ट किया गया। कुल छः धनात्मक केस आए इनका इलाज एम्स रायपुर में हुआ, अब तक तीन स्वस्थ होकर लौट आए हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 1548 लोगों का टेस्ट किया गया, इनमें से 1450 प्रकरण में नेगेटिव रिपोर्ट आई, 98 की रिपोर्ट आनी शेष है। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षा के लिए सभी एहतियाती कदम शासन के मार्गदर्शिका के आधार पर उठाए जा रहे। आने वाले 15 दिनों में सर्दी खांसी के मरीजों के उपचार के लिए पीएचसी का चिन्हांकन आइसोलेशन केन्द्र के रूप में कर 350 बेड तैयार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही 100 बिस्तर वाला कोविड अस्पताल जिला मुख्यालय में तैयार कर लिया गया है, ताकि जिन लोगों को आवश्यकता हो यहां भर्ती कर इलाज किया जा सके ।इसके साथ ही जिन लोगों की क्वारंटाइन अवधि पूरी हो गई उन्हें 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहने कहा गया है। इससे पहले उनसे शपथ पत्र लिया जा रहा कि वे शासन के तय दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। ज्ञात हो अभी जिले में 3258 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

  उल्लेखनीय है कि सुराजी गांव योजनांतर्गत जिले में नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य हुए। जिले में 35 नरवा (नालांे) का चिन्हांकन कर नौ करोड़ 98 लाख 63 हजार की लागत वाले निर्माण कार्य प्रगति पर हैं।  महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत  वित्तीय वर्ष 20-21 में 61 लाख 25 हजार 656 मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य तय किया गया है।   बैठक में आश्रम छात्रावासों को साफ सुथरा कर जून अंत तक सामान्य संचालन के लिए तैयार करने, आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने स्व सहायता समूह से सामग्री प्रदाय करने इत्यादि विषय शामिल रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने