धमतरी 28 जून 2020। मगरलोड विकासखंड के सिंगपुर क्षेत्र में कच्ची शराब निर्माण की सूचना के आधार पर तड़के छापामार कार्यवाही करते हुए वृत्त धमतरी पूर्व अन्तर्गत ग्राम बाहनापथरा की वनभूमि में छिपाकर रखी गई 15 लीटर महुआ शराब एवं 100 किलो ग्राम महुआ लाहन तथा ग्राम पीपरछेड़ी में 9 लीटर महुआ शराब एवं 220 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। जिला आबकारी अधिकारी मोहित कुमार जायसवाल ने बताया कि महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया तथा अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2 ) व 34 (1) (च) के तहत प्रकरण दर्ज कर पतासाजी की जा रही है।
ग्राम बाहनापथरा व पीपरछेड़ी में 24 लीटर महुआ शराब और 320 किलो महुआ जब्त
धमतरी 28 जून 2020। मगरलोड विकासखंड के सिंगपुर क्षेत्र में कच्ची शराब निर्माण की सूचना के आधार पर तड़के छापामार कार्यवाही करते हुए वृत्त धमतरी पूर्व अन्तर्गत ग्राम बाहनापथरा की वनभूमि में छिपाकर रखी गई 15 लीटर महुआ शराब एवं 100 किलो ग्राम महुआ लाहन तथा ग्राम पीपरछेड़ी में 9 लीटर महुआ शराब एवं 220 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। जिला आबकारी अधिकारी मोहित कुमार जायसवाल ने बताया कि महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया तथा अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2 ) व 34 (1) (च) के तहत प्रकरण दर्ज कर पतासाजी की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें