ऑनलाइन होंगे दर्शन
मथुरा (उत्तर प्रदेश) । नगर के प्राचीन सप्तदेवालयों में से 6 देवालयों ने कोरोना महामारी के चलते मंदिरों के पट 31 जुलाई तक आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है।मंगलवार को हुई ऑनलाइन बैठक में ठा. राधादामोदर मंदिर, राधामदनमोहन मंदिर, राधागोविंददेव मंदिर, राधागोपीनाथ मंदिर, राधाश्यामसुंदर मंदिर एवं राधागोकुलानंद मंदिर के आचार्य, महंत एवं सेवायत गोस्वामियों ने एक मत से निर्णय लिया कि देश में निरंतर तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए देशहित एवं जनहित में मंदिरों के पट आम दर्शनार्थियों के लिए 31 जुलाई तक बंद रखे जाएं। बताया कि इस दौरान मंदिर में सेवा, पूजा, आरती, भोगराग सेवा सेवायत गोस्वामियों द्वारा विधिवत एवं परंपरागत रूप से निरंतर जारी रहेगी। ठाकुरजी के श्रीविग्रह के दैनिक दर्शन, आरती दर्शन आदि ऑनलाइन मंदिर की वेबसाइट, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और यूट्यूब आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भक्त कर सकेंगे।
बैठक में सनातनकिशोर गोस्वामी, कृष्णगोपालानंद देव गोस्वामी, राजा गोपीनाथ गोस्वामी, कनिका प्रसाद गोस्वामी, विजयकिशोर गोस्वामी, पूर्णचंद्र गोस्वामी एवं परमेश्वर दास आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें