ग्राहक बनकर धमतरी पुलिस ने दो हीरा तस्करों को किया गिरफ्तार,5 लाख का माल बरामद





 भादवि एवं माइनिंग एक्ट के तहत थाना नगरी पुलिस ने की कार्यवाही


    धमतरी ।आज2 जून को को थाना नगरी पुलिस को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि गरियाबंद मैनपुर से बलीराम मेश्राम नाम का व्यक्ति खदान से खनिज पत्थर हीरा की चोरी कर गहनासियार निवासी गोपीचंद मरकाम के साथ मिलकर उक्त हीरा पत्थर को बेचने की फिराक में नगरी में घूमकर ग्राहक की तलाश कर रहा है ।
 
          उक्त प्राप्त सूचना के संबंध में थाना प्रभारी नगरी  एन एस ठाकुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे को अवगत कराकर उनके निर्देशानुसार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी  नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में नगरी पुलिस स्वयं ग्राहक बनकर सुनियोजित तरीके से त्वरित कार्यवाही कर घेराबंदी करते हुए उनके सामने ग्राहक बनकर आई। इससे पहले कि वह अन्य कोई ग्राहक तलाश पाते, नगरी पुलिस ने दोनों हीरा तस्करों को धर दबोचा और उनसे कड़ाई से पूछताछ की, जिस पर बलिराम मेश्राम ने खदान से हीरा को चुराकर गोपीचंद मरकाम के साथ  मिलकर हीरा बेचने के लिए ग्राहक तलाशना बताया जिसके कब्जे से 41 नग हीरा पत्थर जैसा खनिज पदार्थ कीमती करीबन 05 लाख रुपये बरामद कर एक मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एस 1389 को जप्त किया गया । आरोपियों का कृत्य धारा 379, 34 भादवि, 4(21) माइनिंग एक्ट का पाए जाने पर थाना नगरी में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी बलिराम मेश्राम पिता महेश मेश्राम उम्र 30 वर्ष निवासी  मैनपुर (धवलपुर) गरियाबंद एवं गोपीचंद मरकाम पिता स्वर्गीय पुनऊराम मरकाम उम्र 29 वर्ष निवासी गहनासियार जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया । 
 

     

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने