रेत खदान में जिपं सदस्य के साथ घटित घटना के फरार मुख्य आरोपी नागू चंद्राकर की लगातार की जा रही पतासाजी
धमतरी। रेत कांड में फरार आरोपी नागू पर पुलिस अधीक्षक धमतरी ने 5 हजार का इनाम रक्खा है। पुलिस के अनुसार 18 जून की रात डाभा जोरातराई रेत खदान में
जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव व उनके साथियों के साथ घटित घटना के
मामले में धमतरी पुलिस लगातार फरार आरोपियों की पतासाजी कर रही है। मामले
में अब तक 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है । मुख्य आरोपी नागु
चंद्राकर की रेनॉल्ट कैप्चर कार क्रमांक CG 05 AE 8222 को जिला महासमुंद के
थाना पटेवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बावनकेरा से बरामद करते हुए फरार
आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास कर रही है।
पुलिस अधीक्षक महोदय बी.पी. राजभानू ने मामले के मुख्य
आरोपी नागु चंद्राकर की गिरफ्तारी के लिए 5000 का इनाम रखा है। उद्घोषणा जारी करते
हुए बताया कि फरार आरोपी नागू चंद्राकर के बारे में युक्ति युक्त सूचना
देने से उसकी गिरफ्तारी संभव होने पर संबंधित व्यक्ति को नगद राशि से
पुरस्कृत करते हुए उसका नाम एवं पता गुप्त रखा जावेगा।
एक टिप्पणी भेजें