आरती गुप्ता
नगरी।शनिवार सुबह 4 बजे किसान राइस मिल चौक के पास लगे ट्रांसफार्मर में अचानक हुए
शॉर्ट सर्किट से वार्डवासियों के घर का पंखा, कूलर, फ्रिज और बल्ब उड़ गया
जिससे मोहल्लेवासी आक्रोशित है। राजकुमार सेन, रेखु साहू, मिश्री लाल
साहू, गजेंद्र शेर, छोटू साहू, यदुराज, तेज साहू, मुकेश, जीतु, मोनू साहू
ने बताया की ट्रांसफार्मर में शार्टसर्किट होने की वजह से करीब 50 घरों में
फ्रिज, कूलर, पंखा, बल्ब उड़ गए है जिससे एक-एक घरों में तकरीबन हजारों का नुकसान हुआ है।
बताया कि यहां लगे सर्किट, पैनल बोर्ड व
केबल कई वर्ष पुराना है जिसको बदलने का ख्याल बिजली विभाग के कर्मचारियों
को नही है और लाईन मेन की लापरवाही प्रत्यक्ष रूप से तब नजर आती है जब
बार-बार आने की परेशानी से बचने के लिए इनके द्वारा सर्किट का फ्यूज मोटा
डाल दिया जाता है। लोगो का कहना है कि फ्यूज तार को मोटा लगाने की वजह से
ही सभी के घर का पखा, कूलर, फ्रीज व बल्ब उड़ गया है। मुहल्लेवासियों ने कहा
कि कुछ माह पहले इसी मुहल्ले के युवक की हाईटेंशन तार में टकरा जाने के
कारण घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि वार्डवासियों द्वारा उस समय
भी 11 केव्ही के लाइन का नीचे होने की शिकायत विभाग से कई बार की गई थी।
युवक के मौत के साथ ही इनकी आँख खुली और आनन-फानन में इसकी बहाली की गई थी।
लोगो का कहना है कि कोरोना संक्रमण में कामकाज नही होनेे से आर्थिक
परेशानी बनी हुई है और हम बिजली विभाग की लापरवाही से काफी आहत है।
वार्डवासी शासन से मुआवजे की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें