धमतरी। कोतवाली पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से रुपए पैसों का दांव
लगाकर अंकों के आधार पर सट्टा खिलाते हुए आरोपियों को रंगे हाथ
पकड़ कर उनके कब्जे से नगदी रकम 20999/- रुपए, हजारों रुपए की सट्टा-पट्टी
एवं मोबाइल जप्त कर कार्यवाही की गई. गिरफ्तार आरोपियों
को प्रतिबंधित किए जाने हेतु उनके विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
की गई है।
सट्टा-पट्टी लिखते हुए रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी है-
01.राहुल सिंह पिता रोशन सिंह उम्र 26 वर्ष नवागांव धमतरी
02.यासीन पिता इम्तियाज अशरफ उम्र 24 वर्ष नवागांव धमतरी
03.मोहम्मद अली पिता स्वर्गीय महबूब अली उम्र 38 वर्ष नवागांव धमतरी
04.राजेश देवांगन पिता स्वर्गीय शिव प्रसाद उम्र 46 वर्ष ब्राह्मण पारा धमतरी
05. कोमल भद्रा पिता सत्यरंजन भद्रा उम्र 26 वर्ष जालमपुर दीवान तलाब धमतरी
06. हरजीत सिंह अजमानी पिता स्वर्गीय बूटा सिंह अजमानी उम्र 50 वर्ष लालबगीचा वार्ड धमतरी
07.संतोष जगत पिता राजाराम उम्र 37 वर्ष साकिन हड्डी गोदाम के पास साल्हेवार पारा धमतरी
08.व्यास नारायण कामडे़ पिता दीनदयाल उम्र 42 वर्ष हटकेशर वार्ड धमतरी
इस प्रकार धमतरी पुलिस के द्वारा असामाजिक गतिविधियों में
संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें