ब्यूरो
धमतरी।वैश्विक
महामारी कोरोना का प्रभाव लगातार प्रदेश, देश और दुनिया में देखने को मिल
रहा है ।छत्तीसगढ़ में भी रोजाना आंकड़ा 90-100 के करीब रोजाना पहुंचने लगा
है ।शुक्रवार को शाम तक 90 मरीज पाए गए ।जिसमें कोरबा से ही 40 मरीज मिलने
से सनसनी फैल गई है ।बलौदा बाजार से 15 बिलासपुर से 14, रायगढ़ से 13,
रायपुर से तीन ,राजनांदगांव से दो ,दुर्ग और बलरामपुर से एक-एक मरीज मिले
हैं ।इस तरह से एक्टिव मरीजों की संख्या 630 हो गई है ।वहीं आज विभिन्न
अस्पतालों से मरीजों के स्वस्थ होने के बाद 25 लोगों को छुट्टी दी गई।
एक टिप्पणी भेजें