BIG BREAKING:धमतरी में मिले 3 कोरोना संक्रमित मरीज, एक बिरेतरा से व दो कुकरेल के क्वॉरेंटाइन में



बिरेतरा का बुजुर्ग संक्रमित इस वक्त रायपुर निजी अस्पताल में है भर्ती 


भूपेंद्र साहू, ब्यूरो 
धमतरी। सोमवार को धमतरी जिले में एक साथ तीन कोरोनावायरस मरीज मिले हैं जिसमें से 1 ग्राम बिरेतरा का और दो कुकरेल क्वॉरेंटाइन में हैं ।इस तरह से धमतरी में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6  हो गई है। ग्राम बिरेतरा का मरीज फिलहाल रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है ।सोमवार को आई रिपोर्ट में धमतरी जिले से 3 मरीज बताया गया है जानकारी लेने पर यह पता चला कि एक व्यक्ति ग्राम बिरेतरा  का रहने वाला 70 वर्षीय बुजुर्ग है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी के तुर्रे ने बताया कि 1 ग्राम बिरेतरा से और दो कुकरेल के क्वॉरेंटाइन सेंटर से है इस तरह से तीन संक्रमित मरीज मिले हैं ।क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले की हिस्ट्री मुंबई से लौटने का है जिसमें से 1 ग्राम धौराभाठा मगरलोड से और दूसरा कसपुर नगरी की लड़की भी है ।सूत्रों से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि वह बुजुर्ग व्यक्ति लगभग 15 दिन पहले रायपुर रोड स्थित एक बड़े निजी अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा था। वापस लौटने के बाद उसे सर्दी खांसी की तकलीफ हुई ।वापस धमतरी आकर मेडिकल स्पेशलिस्ट के पास वह पहुंचा  जहां पर डॉ उपलब्ध नहीं होने पर उसे रायपुर रोड के एक निजी मेडिकल स्पेशलिस्ट के पास ले जाया गया जहां पर इलाज के बाद वह गांव लौट गया ।तबीयत ठीक नहीं होने पर उसे रायपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया वहां से पुनः उसे एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज जारी है।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस स्टाफ के साथ वह ग्राम बिरेतरा पहुंच गई ।फिलहाल गांव को सील नहीं किया जा रहा है ।लोगों को अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है ।संक्रमित व्यक्ति के घर के लोगों को होम आइसोलेशन में भेज दिए गए हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि वह किन किन लोगों से मुलाकात किया था। 


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने