ब्यूरो
धमतरी। गरियाबंद जिले से धमतरी पहुंचे 21 हाथियों के दल में से एक शिशु हाथी की दलदल में फंसने से मौत हो गई। चंदा हाथी का यह दल पिछले कुछ दिनों से गंगरेल डेम के डुबान क्षेत्र के जंगल में विचरण कर रहा था। आधा दल बागडोंगरी नरहरपुर क्षेत्र में चला गया था। इस बीच ग्राम मोंगरी-उरपुटी के नाले के दलदल में फंसने से एक शिशु हाथी की मौत हो गई ।जानकारी मिलते ही डीएफओ अमिताभ बाजपेई वन विभाग अमला के साथ मौके पर पहुंच गए है। कलारबाहरा के मन्नू राम ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिलने पर बीट गार्ड को खबर दी गई उसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दल के बाकी हाथी आसपास हैं ऐसी सूचना मिली है।
धमतरी। गरियाबंद जिले से धमतरी पहुंचे 21 हाथियों के दल में से एक शिशु हाथी की दलदल में फंसने से मौत हो गई। चंदा हाथी का यह दल पिछले कुछ दिनों से गंगरेल डेम के डुबान क्षेत्र के जंगल में विचरण कर रहा था। आधा दल बागडोंगरी नरहरपुर क्षेत्र में चला गया था। इस बीच ग्राम मोंगरी-उरपुटी के नाले के दलदल में फंसने से एक शिशु हाथी की मौत हो गई ।जानकारी मिलते ही डीएफओ अमिताभ बाजपेई वन विभाग अमला के साथ मौके पर पहुंच गए है। कलारबाहरा के मन्नू राम ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिलने पर बीट गार्ड को खबर दी गई उसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दल के बाकी हाथी आसपास हैं ऐसी सूचना मिली है।
एक टिप्पणी भेजें