5 चीनी सैनिकों की मौत, 11 घायल.
नई दिल्ली। भारत और चीन दोनों की सेनाओं के बीच कल रात हिसंक झपड़ हो गई जिसमें जिसमें भारतीय सेना के अधिकारी के साथ दो जवान शहीद हो गई। इस बीच चीन के राष्ट्रीय समचार एजेंसी ने बताया कि चीन के कुछ सैनिकों की इस झपड़ में मौत हो गई है।
भारत-चीन दोनों के बीच कुछ दिनों से चल रही सीमा विवाद को लेकर बातचीत आज भी जारी है इस बीच ऐसी खबर आना आश्चर्य की बात है। सुत्रों से मिली जानकरी के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख सीडीएस बिपिन रावत के साथ बैठक कर रहे हैं।
इस बैठक में रक्षा मंत्री के साथ-साथ तीनों सेना प्रमुख है। ग्लोबल टाईम की एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों सेनाओं के बीच गोलीबारी नहीं हुई, हिसंक झपड़ हुई इसमें चीन के पांच सैनिकों की मौत हुई और 11 जवान घायल बताए जा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें