धमतरी।
जिला पुलिस विभाग में मामूली फेरबदल किया गया है ।गगन बाजपेई को केरेगांव
से मगरलोड थाना प्रभारी बनाया गया है ।वहीं पुलिस रक्षित केंद्र से हीरसिंह
नेताम को केरेगांव का थाना प्रभारी बनाया गया है ।इसके साथ ही शांता लकड़ा
को अब लिखित आदेश के तहत बिरेझर का थाना प्रभारी दिया गया है ।ज्ञात हो कि
मगरलोड थाना प्रभारी संतोष जैन मार्च माह में स्वास्थ्य कारणों की वजह से
छुट्टी पर गए थे ।लंबे समय तक नहीं लौटने पर उनकी जगह पर उपनिरीक्षक सुभाष
लाल प्रभार संभाल रहे थे ।अब थाना गगन वाजपेई को मगरलोड भेजा गया है। श्री
वाजपेई इसके पूर्व कोतवाली में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
नये थाना प्रभारी गगन बाजपेयी ने बताया कि क्षेत्र की जनहित समस्या पर अध्ययन कर अपराधिक मामला,
अवैधानिक कार्य को जड़ से समाप्त करने कार्य किया जाएगा. क्षेत्र के
जनप्रतिनिधि, समाज सेवी संस्था से मिलजुल कर सामाजिक बुराई को समाप्त करने
कोशिश किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें