पतासाजी कर काफी मशक्कत से किया गया गिरफ्तार
धमतरी। फेसबुक पर अश्लील वीडियो पर मैसेज भेजने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।प्रार्थिया अर्पणा लाल पति रोशन लाल टिकरापारा धमतरी ने थाना सिटी कोतवाली
धमतरी में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोबाइल नंबर 82278 05100 धारक अज्ञात
व्यक्ति द्वारा अपने फेसबुक आईडी से उनके फेसबुक आईडी में अश्लील वीडियो
एवं मैसेज भेजा।रिपोर्ट पर मोबाइल नंबर धारक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध
थाना सिटी कोतवाली में धारा 509(ख) भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में
लिया गया।
उच्च
अधिकारियों के निर्देश पर मोबाइल नंबर धारक अज्ञात व्यक्ति की लगातार
पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान तकनीकी संसाधनों के सहायता से जानकारी
प्राप्त किया गया जिसमें संदिग्ध आरोपी का नाम राजेश सोनी निवासी मोतीसागर
पारा कोरबा ज्ञात होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश में पुलिस
टीम तैयार कर आरोपी के सकुनत में दबिश दी गई। जिस पर संदिग्ध व्यक्ति के
मिलने पर कड़ाई से पूछताछ में मोबाइल के माध्यम से अपने फेसबुक आईडी से
अश्लील वीडियो एवं मैसेज भेजना स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त मोबाइल
को उसके कब्जे से बरामद कर आरोपी राजेश सोनी पिता राजेंद्र कुमार सोनी उम्र
32 वर्ष निवासी चंद्रिका मंदिर मोतीसागर पारा कोरबा जिला कोरबा को विधिवत
गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
एक टिप्पणी भेजें