सोनेवारा के पास हुए सड़क हादसे में घायल की इलाज के दौरान एक सप्ताह के बाद मौत




रोहित निषाद (31 मई )

धमतरी। रविवार 31 मई की शाम  एक तेज रफ्तार बोलेरो ने मोटरसाइकिल सवार दो लोंगो को 50 फीट तक घसीटते हुये घायल कर दिया था  जिसमे एक घायल की 7 जून रविवार को मौत हो गई।
ज्ञात हो कि ग्राम सोनेवारा निवासी संतराम सोरी पिता साधू राम उम्र 40 वर्ष व रोहित निषाद पिता पुनाऊ राम दोनों किसी काम से भोथा गये हुये थे अपना काम निपटाकर मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स क्रमांक सीजी 05 एच 8716 से घर सोनेवारा आ रहे थे। 31 मई की  शाम 4.30 बजे गांव के पास  पहुँचे थे कि सरगी तरफ से एडीबी कंपनी की सड़क निर्माण में लगी बोलोरो वाहन क्रमांक सीजी 04 एलयू 4331 तेज रफ्तार गति से सामने से आकर ठोकर मारते हुये 50 फीट तक घसीटते हुए ले गया। दुर्घटना में  दोनों मोटरसाइकिल सवार घायल हो गयेथे  जिसमें रोहित निषाद की सिर और बायां पैर में गंभीर चोट आई थी. जिसे धमतरी के गुप्ता नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 7 जून की रात मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने