मगरलोड थाने में दो वर्ष में पांच टीआई बदल गये , नये टीआई विनोद कतलाम होंगे


पवन निषाद
मगरलोड/धमतरी ।। पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू ने सोमवार की रात  कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले के 34 पुलिसकर्मियों  का तबादला किया । जिमसें पांच टीआई, चार सहायक उपनिरीक्षक, 25 प्रधानआरक्षक शामिल है। तबादला आदेश में मगरलोड के टीआई गगन बाजपेयी  भी प्रभावित हुये है उन्हें कुरूद थाने का टीआई बनाया गया । बाजपेयी मगरलोड थाने में पदभार किये मात्र 12 दिन हुये थे। अब उनकी जगह नये टीआई विनोद कतलाम होंगे।ज्ञात हो कि  मगरलोड थाने में दो वर्ष  पांच टीआई बदल गये । कोई भी टीआई लंबे समय तक पदस्थ नहीं हो पा रहे है। आठ नौ माह में ही बदल  रहे है। दो वर्ष में  टीआई पौरूष पुर्रे जो 30 अप्रैल 2018 से 25 जनवरी 2019 तक नौ माह, एसआई संजय यादव 26 जनवरी 2019 से 9 मार्च तक तीन माह, टीआई सुश्री कमला पुसाम 10 मार्च से 6 अगस्त 2019 तक पांच माह , टीआई संतोष जैन 14 अगस्त से 10 जून 2020 तक नौ माह, एवं टीआई गगन बाजपेयी 10 जून से 22 जून तक 12 दिन तक थाना प्रभारी पदस्थ रहे।

लगातार हो रही तबादला से  क्षेत्र में जुआ सट्टा, चोरी के आरोपियों को पकड़ने  व  तीन माह से दुष्कर्म के आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।जोकि नये टीआई के लिये आरोपियों को पकड़ने के लिए चुनौती रहेगा।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने