राहत भरी खबर: कोरोना संक्रमित मरीज का पांचवे दिन का टेस्ट आया निगेटिव



7 वें दिन भी लिया गया सैंपल 


भूपेंद्र साहू,ब्यूरो 
धमतरी। भेलवाकुदा निवासी कोरोना संक्रमित मरीज का पांचवे दिन लिया गया सैंपल निगेटिव आया है जो राहत भरी खबर है। सातवें दिन फिर से एक सैंपल लिया जाएगा ,स्वस्थ होने पर उसे कुछ दिनों बाद डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा। ज्ञात हो कि एम्स रायपुर में सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात भेलवाकुदा निवासी युवक में कोरोना संक्रमण मिला था जिसके बाद उस क्षेत्र में हड़कंप मच गया । संक्रमित मरीज कई शादियों में शामिल हुआ था ।कलेक्टर ने भेलवाकुदा को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। संक्रमित मरीज के सीधे संपर्क में आए लगभग 30 से अधिक लोगों का सैंपल नेगेटिव आया है। संक्रमित मरीज का इलाज धमतरी के कोविड-19 अस्पताल में जारी है। एम्स के नियमानुसार पहला सैंपल 5वें दिन में लिया गया था, जो नेगेटिव आया है।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि गाइडलाइन के आधार पर पांचवे दिन सैंपल लिया गया था जिसकी निगेटिव  रिपोर्ट आई है। एक बड़ी राहत मिली है। फिर सातवें दिन टेस्ट लेकर भेजा जाएगा। यदि वह भी निगेटिव  आएगा तो दसवें दिन मरीज को स्वस्थ होने पर छुट्टी कर दिया जाएगा।उसे 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। एम्स के गाइडलाइन के आधार पर उन दिनों में चिकित्सा सुविधा दी जाएगी ।अभी मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने