आरती गुप्ता
नगरी।नगरी नगर के संचेती परिवार की बेटी गीता संचेती को देखने आए थे, कोंडागांव
के सुराणा परिवार, लड़की पसंद आते ही सुराणा परिवार कोंडागांव एवम्
संचेती परिवार एवम् जैन समाज नगरी द्वारा लोक डाउन को ध्यान में रखते हुए
तुरंत ही शादी कर के ले जाने का फैसला लिया और उसकी जानकारी प्रशासन को
दिया और फिर क्या था सभी इस काम के लिए तुरन्त लग गए और देखते ही देखते
विवाह की तयारी कर के विवाह भी संपन हो गया.इस तरह के आयोजन के लिए
भोमराज,खिवराज, टीकम चंद, लालचंद,सुरेश, नीलम, कुशाल चंद
कोंडागांव से आए महेन्द्र सुराणा जोतमल, मोती लाल,अजय एवम् समाज
प्रमुख उत्तम, प्रिंस, रिखब सोनी एवम् अशोक संचेती ने इसे सराहा ।
ऐसे आयोजन होने से पैसे समय एवम् लोक डाउन के नियमो का भी पालन होने से
हर्ष व्यत किया गया। ये जानकारी अधिवक्ता अभिषेक जैन नगरी ने दी।
एक टिप्पणी भेजें