ऐसी क्या वजह थी कि आमदी सोसाइटी के लेखपाल ने खुदकुशी कर ली...


ग्राम मुजगहन के अर्जुनी क्षेत्र का मामला

 

ब्यूरो 
धमतरी।आमदी सोसाइटी में लेखपाल के पद पर पदस्थ मुजगहन के केदार राम साहू  ने आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुजगहन निवासी केदार राम साहू 55 वर्ष पिता अवध राम सोमवार की सुबह ऑफिस जाने की बात कह कर तैयारी करने लगा। सभी घरवाले काम में निकल पड़े। इस बीच जब परिवार के लोग लौटे तो  केदार राम को घर पर नहीं पाया। शाम तक नहीं मिलने पर पता तलाश की जाने लगी।मंगलवार सुबह साफ सफाई करते वक्त एक अलग कमरे का दरवाजा बन्द पाया गया, शंका होने पर जब दरवाजा खोलकर देखा गया तो केदार राम की लाश पंखे के हुक में लटकी हुई मिली। बताया जा रहा है कि मृतक शारीरिक रूप से अस्वस्थ था सम्भवतःइसी वजह से उन्होंने खुदकुशी की होगी। अर्जुनी पुलिस जांच में जुट गई है। 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने