गट्टासिल्ली क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल, ग्रामीण कर रहे थे लगातार शिकायत

file photo

ब्यूरो 
धमतरी।गट्टासिल्ली क्षेत्र के लोगों की शिकायत पर तत्काल विद्युत विभाग द्वारा नया ट्रांसफार्मर लगा कर विद्युत व्यवस्था को सुचारू कर दिया गया । शिकायत को एमटीआई न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया था ।ज्ञात हो कि गट्टासिल्ली वितरण केंद्र, बेलरगांव उप संभाग में आता है,जहां का संचालन सहायक अभियंता  एच एस शुक्ला के देख रेख में है।उन्होंने बताया कि क्षेत्र वासियो द्वारा विद्युत की समस्या से अवगत कराया गया तो नगरी के लिए लाए गए ट्रांसफार्मर को यहां स्थापित कर विद्युत व्यवस्था को सुधार दिया गया है।

ज्ञात हो कि  कनिष्ठ अभियंता पूर्णिमा ठाकुर के स्थानांतरण के पश्चात से गट्टा सिल्ली में लगभग 8 माह से कनिष्ठ यंत्री का पद रिक्त है, कोई नियमित पदस्थापना नहीं हुई है।जिसके चलते इस क्षेत्र के लोगों को बेलर उपसम्भाग पर पूरी तरह निर्भर होना पड़ा है।वर्तमान में विद्युत विभाग में कर्मचारियों की कमी के चलते कम स्टाफ में भी बरसात के दिनों व जंगली क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था बहाल करना चुनौतिपूर्ण कार्य होता है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने