file photo |
ब्यूरो
धमतरी।गट्टासिल्ली
क्षेत्र के लोगों की शिकायत पर तत्काल विद्युत विभाग द्वारा नया
ट्रांसफार्मर लगा कर विद्युत व्यवस्था को सुचारू कर दिया गया । शिकायत को
एमटीआई न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया था ।ज्ञात हो कि गट्टासिल्ली वितरण
केंद्र, बेलरगांव उप संभाग में आता है,जहां का संचालन सहायक अभियंता एच एस
शुक्ला के देख रेख में है।उन्होंने बताया कि क्षेत्र वासियो द्वारा
विद्युत की समस्या से अवगत कराया गया तो नगरी के लिए लाए गए ट्रांसफार्मर
को यहां स्थापित कर विद्युत व्यवस्था को सुधार दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें