तालाब में लाखों की मछलियों की अचानक हुई मौत,जहर देकर मारने की जताई आशंका



ब्यूरो
धमतरी। महिमा सागर वार्ड स्थित शीतला माता तालाब में अचानक मछलियों की मौत हो गई है। जिसमें हत्या की आशंका जताई जा रही है ।प्राथमिक मत्स्य सहकारी समिति धमतरी के प्रबंधक हरीश चौबे ने थाना सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि शीतला माता तालाब महिमा सागर वार्ड में समिति के द्वारा मत्स्य पालन किया जाता है ।इस वर्ष शीतला तालाब में मछली पालन किया जा रहा है ।कल 13 जून को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जहर डाला गया है जिससे तालाब की लगभग 13 क्विंटल मछलियां मर गई ।जिससे इस समिति को लगभग चार लाख का नुकसान हुआ है। मरी हुई मछलियों को निकाला जा रहा है ।जहर डालने वाले की तलाश कर कार्यवाही की मांग की गई है।जहर देकर मारने 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने