नवागांव( बुडेनी ) एनीकेट में मछुआरे की तैरते हुए मिली लाश


 

मछली मारते हुए जाल में फस कर मौत की आशंका



पवन निषाद
मगरलोड (धमतरी ) ।। करेली बड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम नवागांव ( बुडेनी ) एनीकेट  में रविवार शाम 4  बजे एक व्यक्ति की लाश तैरते हुए मिली। जिसकी पहचान नयापारा निवासी डॉक्टर निषाद सिंधी कॉलोनी निवासी के रूप में हुई है । प्रथा दृष्टया में मछली मारते  हुए जाल में फंस कर मौत होना प्रतीत हो रहा है.करेली बड़ी चौकी प्रभारी भूपेंद्र चंद्रा, एएसआई  नेहरू साहू , आरक्षक बलराम सिन्हा  ने  घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर मर्ग कायम  कर  पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मौत का कारण पीएम रिपोर्ट से आने के बाद पता चलेगा।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने