बिना बेच नंबर के बेच रहे थे कोल्ड ड्रिंक, दुकान को किया गया सील,संयुक्त टीम ने दी दबिश




file photo

ब्यूरो 
धमतरी।गर्मी के दिनों में अक्सर दुकानदार मौके का फायदा उठाना चाहते हैं चाहे वह जूस बेचने वाले हो या फिर दुकानों में कोल्ड ड्रिंक। ऐसे ही नगरी मुख्यालय में बस स्टैंड स्थित एक दुकान में शिकायत मिलने पर संयुक्त टीम ने दबिश दी ।जहां कई ऐसे शीतल पेय पदार्थ पाए गए जिनमें निर्माण तिथि व अन्य बेच नंबर अंकित नहीं था ।
इस संबंध में धमतरी के खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय सोनी ने बताया कि सूचना पर जब संयुक्त टीम नगरी के न्यू पूजा ट्रेडर्स में पहुची तो वहाँ कोल्ड ड्रिंक्स में बेच नंबर, निर्माण तिथि अंकित नहीं था। फिलहाल सैंपल लिया गया है जिसे जांच के लिए रायपुर भेजा जाएगा ।इस संबंध में नायब तहसीलदार नारायण लाल साहू ने बताया कि जांच के बाद दुकान को सील कर दिया गया है आगे की कार्यवाही की जाएगी ।इस दौरान फूड इंस्पेक्टर निलेश चंद्राकर भी मौजूद थे।

 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने