मंत्रोचार के साथ महामाया मंदिर परिसर फरसियां में शनिदेव की प्राणप्रतिष्ठा...



आरती गुप्ता 
नगरी। नगरी के ग्राम फरसियां में मंगलवार को सोलापली महामाया मंदिर परिसर में पंडित द्वारिका प्रसाद पांडे के मंत्रोच्चार से शनिदेव मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। शुभ मुहुर्त में हुए पूजा अर्चना में आसपास के श्रद्धालु उपस्थित थे। इस नए आस्था केंद्र के साथ मंदिर प्रांगण में अन्य देवी-देवताओं के और भी मंदिर स्थापित है । मंदिर समिति अध्यक्ष जवाहर मरकाम ने बताया की आराध्य शनिदेव के प्रति लोगो मे आस्था बनी हुई है लोग शनिवार को इनकि पूजा-अर्चना करने दूर-दराज के मंदिरों तक पहुचते है, श्रद्धालुओ के आस्था को ध्यान में रखकर मंदिर प्रांगण पर सूर्यपुत्र शनिदेव जी की मूर्ति स्थापित की गई है। आगे बताया कि नवरात्र पर्व में बैठक कर शनि मंदिर बनाने की चर्चा की गई थी। 
 
अक्ति पर्व पर भूमि पूजन किया गया और जगदीश यात्रा पर्व पर मंदिर प्रांगण पर भगवान शनिदेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। मंदिर प्रांगण में शनिदेव के अलावा अधिष्ठात्री देवी महामाया, राम जानकी, राधा कृष्ण, तिरुपति बाला जी, हनुमान लला की मंदिर पूर्व से विद्धमान है अब दर्शनार्थियों पर शनिदेव की कृपा भी बरसेगी नगरी के हरीश मालू और सचिन भंसाली ने मंदिर निर्माण से लेकर मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा तक की जिम्मेदारियां वहन की है मंदिर निर्माण में इनकी अहम भूमिका है। इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष अधीन साहू, सोमनाथ सोम, गजानन कश्यप, शिवकुमार सचिव नीरज सोन, हरचंद साहू, कृष्णा मण्डावी, यशवंत साहू, शिवदयाल साहू, गणेश पुजारी, भीम गजेंद्र, रामगुलाल बिसेन, गजानन कश्यप, रतन मरकाम, अनिल बोहरा, सन्नी छाजेड़, हरीश यादव, विनोद गुप्ता, उत्तम साहू, समिति सदस्य एवं क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने