विधायक ने राष्ट्रीय राजमार्ग मे शराब दुकान खोलने पर आबकारी मंत्री के सामने आपत्ति दर्ज कराई



कहा -नारी स्वतंत्रता पर कुठाराघात कर रही है प्रदेश की सरकार


धमतरी।  जिला अबकारी अधिकारी द्वारा आमंत्रित कि गई निविदा, जिसमें रायपुर -जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में शराब दुकान खोले जाने हेतू दुकान किराये पर लिया जाने उल्लेखित है, जिस पर विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने आपत्ति दर्ज की है। विधायक  ने कहा है कि पूर्ण शराबबंदी लागू करने की बात करने वाली राज्य की कांग्रेस सरकार  नेशनल हाईवे पर शराब बिक्री के लिए दुकान खोलने का निर्णय अप्रासंगिक तथा जनहित के विपरीत है विशेष रूप से महिलाओं के सुरक्षा व्यवस्था एवं असहजता के कारण पिछले रमनसिंह की सरकार ने जनहित में संवेदनशील निर्णय लेते हुवे सभी शराबबिक्री की दुकान को राष्ट्रीय राजमार्गों से हटाकर मुख्य सडकों से अंदर स्थापित किये ,जिसे बदलना वास्तव मे मानसिक व आर्थिक दिवालियेपन का परिचायक है । नारी स्वतंत्रता पर कुठाराघात कर रही है प्रदेश की सरकार, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के 15 वर्ष के कार्यकाल में राज्य के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ा है, पिछली सरकार में शांति भाईचारा से युक्त अराजकता पूर्ण माहौल को बदलकर मातृशक्तियों की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में महिला समूह, महिला कमांडो जैसे हर प्रकार के नारी संगठन से प्रोत्साहित करने का कार्य की गई थी, और यही मातृशक्ति को झूठा आश्वासन पूर्ण शराबबंदी को देकर राज्य की सरकार में सत्ता सील हुई है। 

अब सरकार पूर्ण शराबबंदी की अपने वादों से मुकरते हुए मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग में खुलेआम शराब परोस कर आम जनता के समक्ष तथा समाज में भय, आतंक, अराजकता, विद्वेष, अशांति उत्पन्न करने का कदम उठा रही है।  विधायक रँजना साहू ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर मांग की है कि अविलम्ब नेशनल हाईवे पर शराब बिक्री हेतू दुकान न खोलने का आदेश प्रसारित किया जावे। विधायक रंजना डिपेंद्र साहू के साथ मे नगर निगम धमतरी नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, राजेंद्र शर्मा , हेमंत माला अध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, विजय साहू शहर मण्डल अध्यक्ष, चेतन हिंदुजा, शिवदत्त उपाध्याय, अखिलेश सोनकर, कीर्तन मीनपाल, पार्षद   मिथिलेश सिन्हा, विजय मोटवानी, प्राची सोनी, सरिता अस्साई, ईश्वर सोनकर, नीलु डागा, बिसन निषाद,श्यामलाल नेताम, नगर पंचायत आमदी पार्षद कोमल यादव, प्रेम साहू, नंदकुमार कोशरिया, सहित  सरिता यादव, ममता सिन्हा, उमेश साहू, अशोक उदाशी, कुलेश सोनी, फलेश साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने