थाना भखारा पुलिस ने किया खुलासा
धमतरी । थाना भखारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोरातराई (अ) निवासी
मोतीराम साहू ने थाना भखारा आकर रिपोर्ट दर्ज
कराया कि उसकी नाबालिग बेटी अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
कि उक्त रिपोर्ट पर थाना भखारा में जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया तथा मौके पर
जाकर विधिवत पंचनामा कार्यवाही पश्चात मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया
गया। मर्ग जांच के दौरान सूचक एवं गवाहों के कथन पर ज्ञात हुआ कि मृतिका
का गांव के ही राकेश कुमार साहू से प्रेम प्रसंग था, जिसकी जानकारी मृतिका
के परिजनों को होने पर उनके द्वारा मिलने-जुलने से मना किया गया। इसके
बावजूद राकेश साहू ने मृतिका से प्रेम संबंध रखकर लुक-छिपकर मिलता था और
उससे शादी करके पत्नी बनाकर रखने का वादा करता था। इसी बीच राकेश कुमार
साहू द्वारा किसी अन्य लड़की से सगाई कर लेने की जानकारी मृतिका को होने पर
राकेश कुमार साहू उसे बहला-फुसलाकर शादी करने की बात बोलता था, किंतु
राकेश साहू द्वारा किसी अन्य लड़की से सगाई कर लेने से मृतिका व्यथित थी
तथा राकेश साहू द्वारा प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने का झूठा वादा करने
के कारण परेशान होकर फांसी
लगाकर आत्महत्या कर ली।
मर्ग जांच के दौरान गवाहों के कथन एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार
पर राकेश साहू के द्वारा मृतिका को प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने का
झूठा वादा कर किसी अन्य लड़की से सगाई कर लेने पर मृतिका को आत्महत्या के
लिए दुष्प्रेरित करना पाए जाने पर थाना भखारा में आरोपी राकेश साहू पिता
खिलावन साहू उम्र 26 वर्ष निवासी जोरातराई (अ) थाना भखारा जिला धमतरी के
विरुद्ध धारा 306 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया
गया। थाना प्रभारी भखारा कोमल सिंह नेताम द्वारा टीम गठित कर आरोपी
राकेश साहू को गिरफ्तार करने रवाना किया गया। पुलिस टीम के द्वारा बुधवार को आरोपी
के सकूनत में दबिश देने पर उपस्थित मिला, जिसे विधिवत गिरफ्तार कर
ज्युडिशिल रिमांड हेतु न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें