धमतरी।
धमतरी शहर में दो महिला कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद शहर के 5 वार्ड
को कंटेनमेंट भोजन घोषित किया गया था ।इसी सिलसिले में कांकेर के संक्रमित
मरीज की ग्राम खपरी और भानपुरी आने की सूचना पर दोनों गांव को बफर जोन
घोषित किया गया ।अब दोनों गांव को इससे मुक्त कर दिया गया है ।कलेक्टर एवं
जिला दंडाधिकारी जेपी मौर्य ने पूर्व के आदेश को संशोधित करते हुए कहा है
कि क्योंकि अब दोनों गांव से संक्रमण नहीं पाया गया है इस वजह से दोनों
गांव बफर जोन से मुक्त किए जाते हैं लेकिन धारा 144 पूर्ववत जारी रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें