नगरी।भूपेश बघेल के निर्देश मे सिहावा विधानसभा मे राहुल गांधी जी के
जन्मदिवस के अवसर पर रोका छेका कार्यक्रम का आयोजन भीमा देव गौठान सांकरा
मे किया गया।इस कार्यक्रम की मुख्यअतिथि
सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव थी कार्यक्रम में विधायक ने
किसानों को बीज एवं मास्क का वितरण किया।
रोका छेका
कार्यक्रम के माध्यम से गौठान मे गायों एवं बैलो को रखा गया और उनके दाना
पानी की व्यवस्था की गई। इस माध्यम से मवेशियों को गांवो मे घूमने एवं
फसलों को नुकसान पहुचाने से रोका जा सकेगा। मवेशियों के गोबर को एकत्रित कर
इससे गोबर गैस एवं वर्मीकम्पोस्ट खाद तैयार किया जाएगा जिसके विक्रय से
गौठान समिति की आमदनी बढ़ेगी।
इस अवसर पर विधायक डॉ
लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री किसान पुत्र है जो किसानों की
जरूरतों को भलीभांती समझते है। किये गए वादे के अनुसार ही शपथ पश्चात भूपेश बघेल ने किसानों का कर्जा माफ किया। मुख्यमंत्री के
ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी के तहत सभी ग्राम पंचायतों मे
गौठान का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों के
गौठान मे वर्मीकम्पोस्ट खाद बनाया जा रहा है इससे होगा ये ग्रामीण
क्षेत्रों मे किसानों द्वारा रासायनिक खाद के विकल्प मे वर्मीकम्पोस्ट खाद
का उपयोग किया जाएगा जिससे जैविक खेती को बढ़ावा मिल सकेगा और किसान
आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
इस अवसर पर सरपंच शशि
ध्रुव,जनपद सदस्य सुलोचना साहू,विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग,जनपद
सदस्य दुर्गेशनंदिनी साहू,शकुंतला ठाकुर,सविता सोन,उपसरपंच पारस साहू,पंच
डिकेश्वर सिन्हा,बल्लू ठाकुर,रोमन साहू,जयश्री साहू,देववती साहू,अनसूइया
ध्रुव,पिंकी मल्होत्रा,गौठान समिति के अध्यक्ष सुरेश साहू,ग्राम सभा
अध्यक्ष गिरधारी मंडावी,अजित वर्मा,हेमलता साहू,गिरवर भंडारी,जनमेजय साहू
आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें