नाबालिग बालिका की रिपोर्ट पर भादवि एवं पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध
धमतरी ।31 मई की शाम प्रार्थिया थाना कुरुद आकर लिखित
आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि टीवी का रिमोट बनवाने बाजार चौक तरफ गई थी
रिमोट बनवाकर अपने घर वापस आ रही थी कि प्राथमिक शाला बगौद के पास उसे
अकेली आते देखकर चुनेन्द्र पटेल बुरी नीयत से उसका हाथ-बांह पकड़कर
छेड़छाड़ करने लगा जिसे मना करने पर अश्लील गाली गलौज किया, किसी तरह से
उससे अपना हाथ छुड़ाकर दौड़ते हुए घर जाकर घटना के बारे में अपनी मां को
बताई जिस पर उसकी मां के द्वारा क्यों मेरी बेटी के साथ छेड़खानी किए हो
मैं रिपोर्ट करने जा रही हूं कहने पर चुनेन्द्र पटेल आक्रोशित होकर गंदी
गंदी गालियां देते हुए उसका गला पकड़कर पटक दिया जिससे प्रार्थिया की मां
के हाथ व शरीर में चोटे आई तथा प्रार्थिया के मोबाइल को पटक कर तोड़ दिया
की प्रार्थिया के लिखित रिपोर्ट पर आरोपी चुनेन्द्र पटेल के विरुद्ध थाना
कुरूद में धारा 294, 354, 427 भादवि एवं पोक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत
अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नाबालिग बालिका पर घटित उक्त गंभीर अपराध की सूचना पर सोमवार के तड़के आरोपी के घर की घेराबंदी कर
दबिश देने पर आरोपी चुनेन्द्र पटेल अपने घर में मिला, जिसे हिरासत में लेकर
पूछताछ किया गया, जिसके द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी
चुनेन्द्र पटेल पिता अर्जुन पटेल उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम बगौद थाना
कुरुद जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड हेतु
न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें