कांग्रेसियों ने मकई चौक से गांधी मैदान तक कैंडल मार्च निकालकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि


    


भूपेंद्र साहू 
धमतरी।देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए पूर्वी लद्दाख़ के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक टकराव के दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी एवं 19 जवान सर्वोच्च वीरता का प्रदर्शन करते हुए शहीद हो गए । जिसमें चारामा क्षेत्र के गिधाली गांव का गणेश राम भी शामिल है ।सभी शहीदों को अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गुरुवार की शाम कैंडल मार्च मौन जुलूस मकई चौक (मकई गार्डन) से जय स्तम्भ चौक (गांधी मैदान तहसील कार्यालय के सामने) तक  निकाला गया। वहां पहुंचने के बाद शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
 
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ,पूर्व विधायक हर्षद मेहता,महापौर विजय देवांगन, मोहन लालवानी विजय गोलछा ,नरेश जसुजा सहित जिला, ब्लॉक के पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, समस्त प्रकोेष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने