धमतरी।
शहर के एक मरीज में कोरोना संक्रमित पाया गया है वह फिलहाल इस वक्त एम्स
रायपुर में अन्य बीमारी के सिलसिले में भर्ती है। मिली जानकारी के अनुसार
21 मई को रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था वहां
से उनको एम्स शिफ्ट किया गया ।जहां पर अन्य बीमारी का इलाज जारी है ।कोरोना
संबंधित लक्षण होने पर उनका टेस्ट किया गया। शुक्रवार को रिपोर्ट आने पर
उन्हें कोरोना संक्रमित बताया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि वह लंबे समय
से रायपुर में ही भर्ती थे इस वजह से यहां कोई चिंता की बात नहीं है। कुछ
लोग उनके सीधे संपर्क में आए थे उनका कांटेक्ट ट्रेसिंग कर सैंपल लिया जा
रहा है ।
माना अस्पताल से दो लोगों की हुई छुट्टी
धमतरी
जिले में 6 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे जिसमें से 3 लोगों का पहले ही
स्वस्थ होने पर छुट्टी कर दिया गया था। शुक्रवार को माना अस्पताल से दो और
मरीजों की छुट्टी की गई है । दोनों कुकरेल क्वारंटाइन में रहते थे ।जिसमें
से एक नगरीऔर दूसरा मगरलोड क्षेत्र का हैं ।अब सिर्फ बिरेतरा का बुजुर्ग
व्यक्ति ही बचा हुआ है ।उसके अलावा जो आज एक नया संक्रमित पाया गया इस तरह
से सिर्फ दो एक्टिव मरीज रह गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें