भूपेंद्र साहू
धमतरी।लोगों
को लगातार जागरूक करने के बावजूद अनजान काल के झांसे में आ ही जाते हैं
।ऐसे ही मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम श्यामतराई में आया है
जहां पिता पुत्र के खाते से अनजान व्यक्ति ने सवा लाख पार कर दिया। मिली
जानकारी के अनुसार ग्राम श्यामतराई निवासी इंद्र कुमार साहू के बेटे तरुण
कुमार के पास अनजान फोन आया कॉलर ने कहा कि वह बैंक मैनेजर बोल रहा है आपका
एटीएम बंद हो चुका है चालू करने के लिए एटीएम के पीछे लिखे नंबर व आए हुए
मैसेज को बताएं ।ऐसे ही उनके पिता इंद्र कुमार साहू से बात हुई,उन्हें भी
वैसा ही कहा गया ।गुप्त सूचना देने के बाद दोनों के खाते से 119829 रु
अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिए ।ठगे जाने पर इसकी सूचना अर्जुनी थाना में दी
गई ।विवेचक सब इंस्पेक्टर लल्ला सिंह राजपूत ने बताया कि इंद्र कुमार की
शिकायत पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 420 आईपीसी और 66 घ आईटी एक्ट
के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें