धमतरी।वैश्विक
महामारी कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए शासन प्रशासन द्वारा लगातार
गाइडलाइन जारी की जाती है और लोगों को जागरूक भी किया जाता है ।तीन
महत्वपूर्ण बातें फिजिकल डिस्टेंस,मास्क और सेनीटाइजर इन तीन चीजों को याद
रखने के लिए कहा जाता है ।लेकिन कुछ जगहों पर इन तीनों का पालन होते नहीं
दिखता है ।
ऐसे ही नजारा धमतरी के गोल बाजार के और शहर के कुछ व्यवसायिक
प्रतिष्ठानों में दिखाई देती है।जहां पर ग्राहक एक साथ भीड़ में इकट्ठे
खड़े होते हैं ।दुकानदार भी उन्हें समझाइश नहीं देते हैं, यहां तक कि कई
दुकानदार खुद भी मास्क नहीं लगाते हैं ।यह खुद के लिए भी घातक हो सकता है
और ग्राहकों को भी नुकसान हो सकता है ।शहरी क्षेत्र के दुकानों के लिए निगम
प्रशासन द्वारा समझाइश देकर कार्यवाही की दरकार है।
एक टिप्पणी भेजें