भूपेंद्र साहू ,ब्यूरो
धमतरी।जिले में अब तक के आखिरी कोरोना संक्रमित मरीज की गुरुवार को स्वस्थ होने के बाद
कोविड 19 अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। वैश्विक महामारी बीमारी कोरोना का
प्रसार देश और प्रदेश में तेजी से फैल रहा है ।कोई राज्य और जिला अछूता
नहीं है ,लेकिन धमतरी जिला अब प्रशासन और अधिकारियों की सजगता से कोरोना
मुक्त हो चुका है। गुरुवार को भेलवाकुदा के संक्रमित मरीज की स्वस्थ होने
के बाद ताली बजाकर छुट्टी दी गई ।ज्ञात हो कि धमतरी जिले में अब तक आठ
कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे जिसमें से 6 स्वस्थ होने के बाद पहले ही
लौट चुके हैं।एक मरीज की अन्य बीमारी होने की वजह से मौत हो गई ।
भेलवाकुदा निवासी एम्स में गार्ड के पद पर पदस्थ युवक कोरोना संक्रमित हो
गया था ।जिसे 14 जून को धमतरी के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पांचवें और सातवें दिन सैंपल लिया गया था जो नेगेटिव आई । 25 जून गुरुवार
को पूरी तरह से एक बार जांच करने के बाद स्वस्थ होने पर उसे छुट्टी दी गई।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अधिकारी डॉ डीके तुर्रे, डॉ
विजय फूलमाली सहित स्टाफमौजूद था ।
डॉ तुर्रे ने
बताया कि स्वस्थ होने के बाद कोरोना संक्रमित मरीज की छुट्टी कर दी गई ।अभी
उसे घर में 14 दिन आइसोलेशन पर रहना होगा ।14 दिन की दवाइयां दे दी गई है।
साथ ही भोजन चार्ट भी उसे बता दिया गया है ।अब तक की स्थिति में धमतरी
जिला कोरोना मुक्त हो गया है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी
कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लोगों से अपील है कि वे नियमों
का पालन करते हुए कार्य करें हमेशा मास्क लगाएं ,सैनिटाइजर का उपयोग करें
ताकि धमतरी जिला स्वस्थ रह सके।
एक टिप्पणी भेजें