बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में व्यवस्था बनाने अधिकारी नियुक्त..


बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ कल से होगा ...

धमतरी ।  जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नियंत्रण एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर  जय प्रकाश ने जिला स्तर पर डिप्टी कलेक्टर  डी.सी.बंजारे को बाढ़ नियंत्रण अधिकारी नियुक्त किए हैं। इनका मोबाईल नंबर 93990-85162 है। इसी तरह तहसील स्तर पर संबंधित तहसीलदारों की बाढ़ नियंत्रण अधिकारी के रूप में नियुक्ति की गई है। धमतरी तहसील के लिए प्रभारी तहसीलदारज्योति मसियारे, कुरूद के लिए तहसीलदार श्री भूपेन्द्र कुमार गावरे, मगरलोड के लिए श्रीमती हेमलता डहरिया और नगरी तहसील के लिए तहसीलदार हेमराज ध्रुव की तैनाती बाढ़ नियंत्रण अधिकारी के रूप में की गई है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने