ब्यूरो
धमतरी। एक तरफ देश भर में टिक टॉक को बैन करने की मांग उठ रही है वहीँ दूसरी तरफ इस एप की दीवानगी से परिवार टूटने के कगार पर आ गया है। शहर के एक वार्ड की रहने वाली महिला रूबी टिक टॉक में इतनी
कायल हो गई कि वह अपने पति बच्चे को छोड़कर एक अनजान व्यक्ति के पास पहुंच
गई बताया जा रहा है कि महिला रूबी टिक टॉक की दीवानी थी जिसके चलते
कानपुर के रहने वाले आशु त्रिवेदी के साथ टिक टॉक में मैसेज में बात कर
महिला उसके पास पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक महिला का परिजनों के द्वारा 28 मई को गुम इंसान का रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाया गया था जिसके बाद यह
उनकी खोजबीन की गई तो पता चला की महिला कानपुर में रहना बताया ।आश्चर्य की
बात है कि महिला को जब वापस बुलाया गया तो तो महिला ने अपनी बच्ची को
रायपुर तक वापस अपने पति के पास छोड़ दिया और वापस अपने प्रेमी के पास
महिला कानपुर लौट गई। फिलहाल कोतवाली पुलिस इस मामले में आगे कार्यवाही कर
रही है। लेकिन यह टिक टॉक कैसे किसी की जिंदगी बर्बाद कर सकता है यह एक जीता
जागता उदहारण है।
एक टिप्पणी भेजें