भूपेंद्र साहू,ब्यूरो
धमतरी।
शिशु हाथी की मौत के बाद हाथियों का झुंड उसी क्षेत्र में ही आसपास भ्रमण
कर रहा है। फिलहाल कोई बड़ी हानि की खबर नहीं आई है । हालांकि आसपास के
बाड़ियों में वे अपने भोजन की तलाश में जरूर पहुंचते हैं। गरियाबंद क्षेत्र
से 21 हाथियों का दल जो धमतरी जिला पहुंचा था उसमें से तकरीबन ढाई साल के
एक हाथी के बच्चे की दलदल में फंसने से मौत हो गई थी ।इसके बाद से हाथियों
का दल केरेगांव, धमतरी रेंज में बरबांधा के आसपास थी विचरण कर रहा है
।ग्रामीणों ने बताया कि कभी-कभी दोपहर को पहाड़ियों में बरगद पेड़ के नीचे
विश्राम करने पहुंचते हैं और शाम को भोजन की तलाश में बाड़ियों में आ जाते
हैं जिससे कई किसानों को नुकसान भी हुआ है ।बताया गया कि गुरुवार को उरपुटी
के पास वन विभाग के कर्मचारियों ने देखा तब वहां पर 16 हाथी मौजूद थे ।इस
संबंध में डीएफओ अमिताभ बाजपेई ने बताया कि सभी हाथी अभी एक साथ ही हैं।
बरबांधा और उरपुटी क्षेत्र में ही विचरण कर रहे हैं। वन विभाग द्वारा
निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें