आरती गुप्ता
नगरी। जिला
धमतरी के अंतिम छोर के ग्राम चिवरृ से चारभाटा मार्ग में सलेरिया नदी में
उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य की स्वीकृति हुई है। इस
पुल के बन जाने से लोगो की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी तो होगी ही इस क्षेत्र
के लोगो को कई तरह के फायदे भी मिल सकेंगे।
ब्लॉक
कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, पूर्व उपसरपंच जावेद मेमन ने बताया है कि डॉ
लक्ष्मी ध्रुव के विधायक बनने के बाद सिहावा विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ
अंचलों का तेजी से विकास हुआ हैं। क्षेत्र में करोड़ों रुपए का विकास के
कार्य स्वीकृत हैं। गट्टासिल्ली क्षेत्र में चुनाव के दौरान विधायक ने इस
पुल के निर्माण कराने का वादा लोगो से किया था जिसको पूरा कराकर विधायक ने
लोगो मे सरकार एवं अपने कार्य के प्रति विश्वास की अलख जगाई है। क्षेत्र का
सघन दौरा कर लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का निदान उनके माध्यम से
यथासंभव कराने का प्रयास भी किया जा रहा है। क्षेत्र में इस प्रकार की
सौगात पहली बार मिली है, सलेरिया नदी में 634.44 लाख रुपए का निर्माण कार्य
की स्वीकृति से झुझराकसा, आमदी, करैहा, चिवररी के लोगों को कई प्रकार से
फायदा मिलेगा इस पुल निर्माण स्वीकृत के बाद जोन अध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम,
जोन प्रभारी शिव कुमार परिहार, सरपंच चिवररी बिसरू राम, करैहा कौसिल्या
देवी, उपसरपंच करैहा रोशन साहू, खैरभर्री झाड़ूराम नेताम, वरिष्ठ कांग्रेसी
सहदेव मरकाम, अनवर सिद्दीकी, लेखाराम साहू, जयराम नेताम सहीत क्षेत्र के
लोगो में खुशी की लहर है, विधायक के प्रति इन्होंने आभार व्यक्त किया है।
एक टिप्पणी भेजें