आरती गुप्ता
नगरी। थाना नगरी से प्राप्त जानकारी के
अनुसार आमदी पंचायत के आश्रित ग्राम कुम्हड़ाकोट थाना दुगली का युवक कंश
कुमार उर्फ संपत मण्डावी पिता मुन्ना मण्डावी उम्र 23 वर्ष घोटगांव डबरी
तालाब के समीप लगे महुवा पेड़ में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने जिस
कपड़े को फंदा बनाकर आत्महत्या किया उस आधार पर प्रथम द्रष्टया मामला एक
तरफा प्यार-मुहब्बत का माना जा रहा है। पुलिस के छानबीन में कोई सुसाइड नोट
नही मिला। फिरहाल नगरी पुलिस द्वारा पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया
है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
एक टिप्पणी भेजें