गाज गिरने से नहर के किनारे खड़े मछुआरे की मौके पर ही मौत


 

बिरेझर पुलिस चौकी क्षेत्र का मामला 

भूपेंद्र साहू 
धमतरी।बुधवार शाम ग्राम सिर्री में नहर किनारे खड़े मछुआरे की गाज की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। बिरेझर पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार चटोद निवासी घनश्याम ढीमर 24 वर्ष पिता संतोष  अपने छोटे भाई श्री राम के साथ मोपेड में मछली मारने गया हुआ था। सिर्री के मुख्य नहर किनारे श्रीराम नहर में उतर कर ट्यूब फैला रहा था और घनश्याम  किनारे खड़ा हुआ था ।तभी लगभग 5 बजे अचानक बिजली कड़की और घनश्याम  चपेट में आ गया। छोटा भाई जब तक नहर से निकलकर किनारे आता तब तक घनश्याम की मौत हो चुकी थी ।सूचना मिलते ही बिरेझर चौकी प्रभारी शांता लकड़ा के निर्देश पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने