ब्यूरो
धमतरी।धमतरी
से लगे हुए ग्राम चितौद (Chitoud )में सोमवार की शाम एक भयानक हादसा हुआ जिसमें 17 साल
के युवक की बकरा के साथ मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चितौद निवासी
सूरज नेताम 17 वर्ष पिता हेमंत नेताम अपने बकरे को चराने के लिए नेशनल
हाईवे के किनारे कॉलोनी के पास गया हुआ था ।इसी दौरान मौसम बिगड़ने लगा ठीक
उसी समय उसकी छोटी बहन ने बुलाने के लिए फोन किया। बहन से फोन पर बात कर
रहा था तभी अचानक बिजली कड़की और युवक पूरी तरह से झुलस गया ।साथ में बकरा
भी जल गया। तुरंत सूरज को जिला अस्पताल धमतरी लाया गया जहां डाक्टरों ने
मृत घोषित कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें