तत्कालीन एसडीओ , उप अभियंता एवं ग्राम पंचायत सचिव की वार्षिक वेतन वृद्धि रोकी गई
सी.ई.ओ विनय कुमार |
राहुल ठाकुर
गरियाबंद
।जिला पंचायत के सी.ई.ओ विनय कुमार लंगेह द्वारा जिले के जनपद पंचायत
फिंगेश्वर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिर्रीखुर्द में गलत तरीके से बनाए गये
सी.सी.रोड की अनियमितता पर जनपद पंचायत फिंगेश्वर से प्राप्त रिपोर्ट एवं
उन पर अभिरोपित आरोपों को स्वीकार कर लेने के पश्चात ने तात्कालिन
अनुविभागीय अधिकारी सुमीत गोस्वामी एवं जे.आर. रजक के विरूद्ध दो वेतन
वृद्धि असंचयी प्रभाव से तथा उप अभियंता अशोक साहू के विरूद्ध एक वेतन
वृद्धि संचयी प्रभाव से रोक दी गई है। ग्राम पंचायत सिर्रीखर्द के सचिव
सोनाराम वर्मा का एक वार्षिक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से राकते हुए उन्हें
निलंबन से बहाल किया जाकर आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से ग्राम पंचायत
भैसातरा में पदस्थ किया गया है। इस प्रकरण में संबंधित कियान्वयन एजेंसी
सरपंच, सचिव एवं गलत तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत करने वाले उप अभियंता अशोक
साहू, बिना स्थल परीक्षण किये तकनीकी स्वीकृति प्रदान करने वाले तत्कालीन
अनुविभागीय अधिकारी, आरईएस सुमीत गोस्वामी एवं बिना कार्यस्थल के भौतिक
निरीक्षण कर मूल्यांकन का सत्यापन करने वाले तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी,
आरईएस जे.आर. रजक के विरूद्ध विभागीय जाँच में अनियमितता प्रमाणित हुई है।
समस्त जांच प्रतिवेदन और सुनवाई के पश्चात जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार
लंगेह ने यह कार्रवाई की है। साथ ही इस प्रकरण के संबंधितों से 4 लाख 71
हजार 140 रूपये वसूली करने के निर्देश दिये है। ज्ञात है कि प्रस्तुत जांच
प्रतिवेदन के अनुसार ग्राम पंचायत सिरीखुर्द में स्वीकृत मुख्यमंत्री समग्र
ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत स्वीकृत सी.सी.रोड निर्माण कमलेश घर से
मेनरोड तक भाग 01 एवं सी.सी. रोड निर्माण कमलेश घर से मेनरोड तक भाग 02 में
मात्र 22 मीटर कार्य, जिसकी मूल्यांकन राशि 48 हजार 860 रूपये (सूचना पटल
सहित है) स्वीकृति के अनुसार होना तथा शेष कार्य निर्धारित कार्यस्थल से
अन्य स्थान पर कराया जाना उद्देश्य को निष्फल किया जाना प्रतिवेदित है। इस
पर जिला पंचायत के सी.ई.ओ लंगेह ने संबंधितों से 4 लाख 71 हजार 140 रूपये
की वसूली हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजिम को प्रकरण दर्ज करते हुए
आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
एक टिप्पणी भेजें