धमतरी।जनपद पंचायत धमतरी की मासिक बैठक शुक्रवार 19 जून को जनपद पंचायत सभा कक्ष में
हुई। बैठक में विभागीय कार्यो , जनपद पंचायत के बजट पर , गौण खनिज की
राशि, कोविड 19 की रोकथाम , पर चर्चा हुई। ग्राम पंचायतो में निर्माण कार्य
को अतिशीघ्र पूर्ण करने , पेशन का पैसा लाभार्थियों को समय में मिले
,जनपद
उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने प्रमुख रूप से बचे हुवे आवास की दूसरी किश्त
के लिए सम्बंधित विभाग को जल्द से जल्द राशि देने के लिए पत्र लिखने के लिए
चर्चा की जिससे जल्द ही दूसरे क़िस्त हितग्राहियों को मिल सके।
सभी
ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा
गया, वही कोविड 19 को लेकर पंचायत में विशेष ध्यान रखने जिसमे मास्क
,सेनेटाइजर ,पंचायत की देखरेख में शादी सम्पन्न करने , साथ ही पंचायतो निर्माण
कार्य मे अनिमितताओं पर ठोस कार्यवाही करने की बात कही गई।
बैठक में जनपद
अध्यक्ष गुंजा साहू ,उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू , मानिक साहू, जागेश्वरी
साहू, वर्षा साहू, सोमप्रकाश राजू चंद्राकर , अनिल तिवारी , रोशनी प्रकाश
पवार, चंद्रकला बंजारे , बृजेश जगताप, विजय कुमार,माधुरी भूपेंद्र
पटेल,रामाधार साहू, पूर्णिमा बनपेला,धनेश्वरी साहू,मनीषा साहू,गोपाल
साहू,गीताबाई ध्रुव, सरिता राजेन्द्र यादव, सुरेश मरकाम, जागेन्द्र पिंकू
साहू,रुपाली ध्रुव,अनुपमा साहू, शैलेश मंडावी , जानकी बाई सभी जनपद सदस्य
उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें