धमतरी 30 जून 2020।धमतरी जिले के ग्राम तेलीनसत्ती निवासी 27 वर्षीय हरदेव सिन्हा ने सोमवार को रायपुर के सिविल लाईन्स में खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की थी। इसकी प्रारंभिक जांच अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमतरी द्वारा की गई। जिसमें बताया गया कि हरदेव सिन्हा का महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जाॅब कार्ड बना है और पिछले माह 11 दिन श्री हरदेव तथा उनके परिवार के लोग 26 दिन कार्य किए। प्रारंभिक जांच में यह भी बात सामने आई कि हरदेव मानसिक रूप से थोड़े अस्वस्थ है और परिजन दो-तीन साल से उन्हें इसका इलाज कराने बोल रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेहतर से बेहतर इलाज करने के दिए निर्देश
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरदेव सिन्हा के इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं रखने और बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं । इसके मद्देनजर हरदेव को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने भी मुख्यमंत्री के निर्देशों के परिपालन में ज़िले के सीईओ जनपद और नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को उनके परिजनों को अस्पताल में इलाज के लिए हरसंभव और आवश्यक सहयोग करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि आज हरदेव सिन्हा के परिजनों से मिलने जनप्रतिनिधि पहुंचे थे।
एक टिप्पणी भेजें