थाना सिहावा क्षेत्र का मामला
धमतरी।थाना सिहावा अंतर्गत युवती का रास्ता रोककर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने एवं धमकी देने के आरोप में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मिली थाना जानकारी के अनुसार दिनांक 5 जून को सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती का रास्ता रोककर 2 युवकों ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के बाद धमकी दी थी।18 जून को सिहावा थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु के निर्देशन व एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में सिहावा पुलिस ने आरोपी खेमलाल साहू उर्फ मोनू साहू पिता सुरेश कुमार साहू उम्र 23 वर्ष व सहयोगी सूरज ध्रुव पिता लल्लूराम ध्रुव उम्र 24 वर्ष निवासी सेमरा को 19 जून को धारा 341,376(घ),506 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें