बेरोजगारी भत्ता ना देकर युवाओं को आत्महत्या करने मजबूर कर रही है भूपेश सरकार : रंजना साहू



धमतरी। आज के परिवेश में छत्तीसगढ़ के सरकार के द्वारा जो जन घोषणा पत्र चुनाव में जारी हुआ था उसी के अनुसार आज युवा वर्ग पूर्ण रूप से युवा साथी, बेरोजगारी भत्ता के लिए आस लगाए बैठे हैं। किन्तु किसी भी प्रकार से शासन के द्वारा जो घोषणा किया गया है उनके अनुरूप आज तक किसी भी प्रकार से बेरोजगारी भत्ता ना देना  युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं, जिसका उदाहरण आज खुद  तेलिनसत्ती निवासी हरदेव ने मुख्यमंत्री निवास के सामने जाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जो शासन प्रशासन को सूरज को दीप दिखाने के समान है।  इससे स्पष्ट रूप से सरकार को बेरोजगार भत्ता के सम्बन्ध में अपने जन घोषणा के अनुसार कार्य नहीं किया है। सरकार की मंशा आज स्पष्ट रूप से समस्त छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों के सामने एक जीता जाता उदाहरण प्रस्तुत किया है हरदेव ने। उक्त सभी बातें विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने कही, क्योंकि आज उनके विधानसभा क्षेत्र के एक युवक ने आत्मघाती कदम चुना है, जो सरकार को बेरोजगार युवकों के लिए समझने की आवश्यकता है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने